शिवशक्ति महायज्ञ का हुआ समापन





मोहम्मदी-खीरी। क्षेत्र मे गोमती तट इमलियाघाट पर बाबा पशुपतिनाथ मंदिर में चल रहे शिवशक्ति महायज्ञ का विधिवत समापन हुआ।

यज्ञाचार्य पं0 विनय शुक्ल ने पूर्णाहुति कार्य संपन्न कराया। आश्रम आये सैकड़ो भक्तो ने भण्डारा में प्रसाद ग्रहण किया। बृन्दावन धाम से पधारी रासलीला मण्डली के द्वारा भक्तिमय प्रसंगों के माध्यम से भक्तो को ईश्वर के प्रति श्रद्धा और आस्था से जोड़ने का प्रयास किया गया।

इस मौके पर संयोजक राजनारायण दीक्षित, शिवकुमार दीक्षित, नकुल सिंह, जसराम सिंह, दिनेश अवस्थी, प्रधानपति राजेश वर्मा, लवकुश, सचिन, मुकेश, गोपाल दीक्षित सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم