मोहम्मदी मे अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन लोग गिरफ्तार



 
Add caption
लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना मोहम्मदी क्षेत्र मे पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करके तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को एसपी डा0 एस0 चनप्पा ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि मोहम्मदी थानाध्यक्ष डी0के0 सिंह ने पुलिस टीम के साथ गोमती नदी के किनारे ग्राम दिलावरपुर मे मदनलाल पुत्र भोलानाथ निवासी मझिगवां थाना मितौली, टीकाराम उर्फ पण्डित पुत्र इतवारी लाल निवासी मझिगवां व देशराज उर्फ अंधा कानून पुत्र कालीचरण निवासी पूर्वीलखपेड़ा थाना मोहम्मदी को अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री व अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तारशुदा तीनो व्यक्ति शातिर एवं पेशेवर किस्म के अपराधी हैं जो बड़े पैमाने पर शस्त्र बनाकर बेचने का काम करते है। इनके पास से एक देशी बंदूक 12 बोर, एक अद्धी 12 बोर, एक पौनिया 12 बोर, पांच तमंचे 12 बोर, दो नाले 12 बोर, एक देशी रायफल 315 बोर, दो अद्धी 315 बोर, दो पौनिया 315 बोर, दो अधबनी नाले 315 बोर, सात तमंचे 315 बोर, नौ अदद जिन्दा व खोखा कारतूस व शस्त्र बनाने का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनो आरोपियो को जेल भेज दिया है।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post