लखीमपुर-खीरी। आज दिनांक 11 जनवरी को पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर
शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर हरिओम सामाजिक सेवा संस्थान ने गोला रोड स्थित
शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर गोष्ठी आयोजित की।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए शाश्वत मिश्र ने कहा कि आज एक तरफ जहां देश
की राजनीति धर्म और जात में उलक्षी हुई है। ऐसे में शास्त्री जी के विचारों को
अध्यन करने की जरूरत है वे हमेशा जात पात के विरोधी रहे। यहां तक उन्होंने अपने
नाम के आगे अपनी जात का उल्लेख तक नहीं किया। ऐसे महापुरूषों को शत-शत् नमन।
वही हरिओम सेवा संस्थान के अध्यक्ष शिवम अवस्थी ने कहा कि किसानों और
नौजवानों को प्रेरणा देने वाले और राष्ट्र का कुशल नेतृत्व करने वाले शास्त्री जी
को मेरा शत-शत् नमन, निःस्वार्थ सेवा एवं सहासिक निर्णयों के लिए हम उन्हें हमेशा
याद करें।
إرسال تعليق