निघासन-खीरी। निघासन किसान सेवा सहकारी समिति के संचालक पद हेतु शुरू हुई
चुनावी प्रकिया को लेकर समिति के प्रांगण में काफी भीड़-भाड़ रही।
संचालक पद के निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अठ्ठारह
नामांकन फार्म जमा हुए है। जमा हुए नामांकन फार्मो की जांच भी शुरू कर दी है 22 जनवरी को पर्चा वापसी होगी।
वहीं एक उम्मीदवार ने बताया कि समिति में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया
शुरू हो गई है। वोटरों की संख्या बढ़ाने के लिए किसानों का बकाया जमा किया जा रहा
है। जो कि चुनावी नियम के अनुसार गलत है।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
إرسال تعليق