लखीमपुर-खीरी। जनपद की थाना ईसानगर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके
चोरी की पन्द्रह बाइके बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।
सोमवार को एसपी डा0 एस0 चनप्पा ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि वाहन
चोरो के खिलाफ चलाये गए अभियान के क्रम मे ईसानगर पुलिस ने क्राइम ब्रांच टीम के
साथ बीते दिवस समरदा चैराहा के पास एक शातिर चोर को चोरी की बाइक समेत धर दबोचा।
पकड़े गए चोर विष्णु सिंह से की गई पूछताछ मे उसने अपने एक और साथी गुरदीप
सिंह निवासी परसिया का नाम बताया। पुलिस ने गिरफ्तारशुदा व्यक्ति की निशानदेही पर
गुरदीप के घर से चोरी की 14 बाइके बरामद की जबकि आरोपी गुरदीप फरार हो गया।
एसपी ने बताया कि बरामद सभी बाइके जनपद खीरी, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी
व बहराच की है। पुलिस ने गिरफ्तारशुदा व्यक्ति को जेल भेज दिया है।
إرسال تعليق