धूमधाम से मनाई नेता जी की 121वीं जयंती





बेलरायां-खीरी। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 121 वी जयंती को आज नेहरु युवा क्लब निबौरिया के तत्वावधान में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज सेवी संगठन राष्ट्रीय सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विजय वर्मा व नाबार्ड बैंक के प्रशिक्षक सत्येंद्र कुमार सोनी मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा क्लब निबौरिया के अध्यक्ष मो० जाहिर ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रीय सेवा संस्थान के अध्यक्ष विजय वर्मा ने नेता जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेता जी साहस व नैतिकता के पुजारी थे। उन्होने आजादी की लड़ाई के समय सभी भारतीयों से कहा था कि तुम मुझे खून दो हम तुम्हें आजादी दिलायेंगे।

नाबार्ड बैंक के प्रशिक्षक सत्येंद्र सोनी ने भी सभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर डॉ० शामली, अब्दुस्समद, शकील अहमद, अंकुर, अंकित, रिंकी, निशा, गुडिया देवी, श्यामा, चुन्नी देवी, राजकुमार वर्मा, हरविंदर सिंह, मंजीत सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم