लखीमपुर-खीरी। कौशल विकास मिशन रोजगार दिलाने का एक सशक्त माध्यम है।
बेरोजगारों व जरूरतमंदों को इस मिशन से अवश्य ही जुड़ना चाहिए। यह बात खण्ड विकास
अधिकारी बेहजम संतोष कुमार ने अमघट स्थिति रामबख्श सिंह स्मारक महाविद्यालय में
आयोजित जन जागरुकता रैली को रवाना करने से पूर्व अपने सम्बोधन में कही।
उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती जनसंख्या के चलते रोजगार उपलब्ध कराना एक
चुनौती है। सभी को रोजगार सुलभ हो तथा प्रति व्यक्ति आय में बढ़ौत्तरी हो इसके लिए
सरकार ने कौशल विकास मिशन को बढ़ावा दिया है। विभिन्न कोर्सों के जरिए न केवल युवा
बेरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं बल्कि यह उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने में भी
महती भूमिका निभाता है।
उन्होंने बेरोजगार युवक-युवतियों से मिशन से जुड़कर अपना भविष्य उज्जवल
बनाने की अपील की। इसके बाद बीडीओ संतोष कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना
किया। हाथों में विभिन्न प्रकार के लिखे स्लोगन बोर्ड को पकड़े हुए छात्र-छात्राओं
ने सड़क पर लोगों को कौशल विकास मिशन से जुड़ने के प्रति प्रेरित किया।
रैली अछनियां गांव तक पहुंची और वापस कालेज आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान
सेंटर स्वामी रमेश कुमार सिंह, सेंटर हेड शिरीष श्रीवास्तव, ट्रेनर नीरज कुमार
वर्मा, कालिन्द्री वर्मा, हरबंश वर्मा, बम्हनाबाद ग्राम प्रधान रमेश चंद्र वर्मा
सहित प्रोफेसर दिग्विजय सिंह, प्रोफेसर छोटे लाल व सेंटर सहायक सुमेश कुमार आदि
मौजूद रहे।
إرسال تعليق