निघासन-खीरी। कोतवाली क्षेत्र की रिपोर्टिंग चैकी झंडी राज के अदलाबाद
तिराहे पर स्थित एक टेलर की दुकान को निशाना बनाकर चोरों ने सिलाई मशीन सहित कपड़े
पार कर दिये। गुरुवार सुबह राहगीरों ने दुकान स्वामी को सूचना दी।
कोतवाली क्षेत्र की रिपोर्टिंग चैकी झण्डी से चन्द दूरी पर अदलाबाद तिराहे
पर अदलाबाद निवासी अतीक अहमद ने पक्की दुकान में कपड़ा सिलाई की दुकान खोल रखी है।
अतीक ने बताया कि बुधवार को शाम तक काम करने के बाद वह सात बजे दुकान बन्द करके घर
चला गया था।
गुरुवार की सुबह जब कुछ राहगीर उधर से निकले तो दुकान का शटर खुला व सामान
तितर बितर देख पड़ोसियों को बताया। अतीक ने बताया कि चोर उसकी दुकान से एक सिलाई
मशीनएप्रेसए 60 जोड़ी पैन्ट.शर्ट व 10 लेडीज सूट उठा ले गये। अतीक ने बताया कि उसने
पुलिस को सूचना दी है।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
Post a Comment