मोहम्मदी-खीरी। जिले की तहसील मोहम्मदी क्षेत्र मे बढ़ती ठंड को मद्देनजर
रखते हुए तहसीलदार गजानन दुबे के आदेश पर शनिवार को कम्बल वितरण किया गया।
दिन ब दिन बढ़ रही कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए तहसीलदार के आदेश पर नायब
तहसीलदार ओपी मिश्रा और घनश्याम भारती व कानूनगो बदन सिह यादव ने कस्बा बरवर,
ग्राम भौनापुर तथा सडक किनारे निकल रहे गरीब व असहाय लोगों को करीब 50 कंबल बाटे।
इस कड़ाके की ठण्ड मे प्रशासन द्वारा कम्बल पाकर गरीबो व असहाय लोगो के
चेहरे खिल उठे। स्थानीय प्रशासन द्वारा गरीबो व असहाय लोगो को बांटे गए कम्बल
उन्हे ठण्ड से राहत दिलाने मे मददगार साबित होंगे।
إرسال تعليق