बेलरायां-खीरी। उच्च प्राथमिक विद्यालय लालापुर में आज परिषदीय विद्यालय
के अध्यापकों की बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन
हुई। उन्होंने उपस्थित लोगों से पढ़ाई के मामले में लापरवाही न बरतने की बात कही।
इंडो नेपाल बॉर्डर की न्याय पंचायत गुलरिहा पत्थर शाह के परिषदीय स्कूलों
के अध्यापकों की बैठक कर खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश वर्मा ने गैर हाजिर रहने वाले
अध्यापकों को विद्यालय आकर शिक्षण कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अब
उदासीनता बर्दाश्त नही होगी। अध्यापक विद्यालय में मन से बच्चों को पढ़ाएं और
शैक्षिक स्तर को ऊंचा करें।
यदि विद्यालय स्तर पर कोई समस्या आ रही है तो अवगत कराएं समाधान किया
जाएगा। अध्यापक नियमित मध्यान्ह भोजन बनवाएं। अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालय न
आने वाले बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को
उनके अधिगम स्तर के अनुसार पढ़ाएं समीक्षा करें और सुधार के लिए प्रयास करें। प्रत्येक
विद्यालय में बच्चों के अधिगम स्तर का अभिलेखीकरण अनिवार्य रूप से हो। अध्यापक समय
सारिणी के अनुसार पढ़ाएं। विद्यालय साफ सुथरा रखें।
बैठक में उन्होंने विद्यालय में टूट फुट चहार दीवारी शौचालय निर्माण विद्युत कनेक्शन गैस चूल्हा आदि
अवश्यकताओं को प्रारूप पर शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि अवश्यकताओं की
पूर्ति हो सके। बैठक से पहले उन्होंने प्रा0वि0 हरद्वाही का निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर न्याय पंचायत प्रभारी अपराजिता लाहिरी, बलविंदर सिंह, अध्यापक
रोहित कुमार, अमित कटियार, अभिषेक सचान, नवीन मुरादाबादी सहित न्याय पंचायत
गुलरिया पत्थर शाह व खमरिया कोइलार के तमाम अध्यापक उपस्थित रहे।
बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट
Post a Comment