निघासन-खीरी। जिला मुख्यालय से विभागीय कार्य निपटाकर वापस कोतवाली आ रहे
एक कांस्टेबल को पचपेड़ी घाट के रास्ते पर रेत में एक महंगा स्मार्टफोन पड़ा हुआ
मिला। रास्ते में मिले मोबाइल की सूचना व्हाट्सएप पर डाल दी, व्हाट्सएप के माध्यम
से जानकारी होने पर कोतवाली पहुंचे फोन मालिक को कांस्टेबल ने मोबाइल लौटा दिया।
कोतवाली में तैनात कांस्टेबल वेदप्रकाश शनिवार को विभागीय कार्य से जिला
मुख्यालय गए थे। दूसरे दिन रविवार को दोपहर के करीब वापस कोतवाली आते समय पचपेड़ी
घाट पांटून पुल के आगे रेत में एक महंगा स्मार्टफोन पड़ा मिला।
जिसकी खबर लोगों के माध्यम से कई व्हाट्सएप ग्रुपों पर डलवाई। इससे सूचना
पाकर कोतवाली क्षेत्र के गांव रकेहटी निवासी कासिम अली कोतवाली पहुंचे। उनसे
मोबाइल फोन की शिनाख्त कराने के बाद कांस्टेबल ने उनको मोबाइल सौंप दिया।
Post a Comment