निघासन-खीरी। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीमों द्वारा लगातार कच्ची शराब
के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। कच्ची शराब
के धन्धे को लम्बे समय से आश्रय दे रहे छुटभैया भी अब ऊबने लगे हैं।
शनिवार देर शाम पुलिस टीम द्वारा चलाये गये अभियान में नौगवाँएहुलासी
पुरवाएसुरजी पुरवा सहित कई गाँवों में अफरा.-तफरी मची रही। इस दौरान पुलिस टीम में
शामिल उपनिरीक्षक व्यास यादव, राहुल सिंह, का0 जेपी पटेल, सुधीर कुमार कुमार, रवि
पाठक, नीरज चतुर्वेदी आदि ने 3000 किलोग्राम लहन नष्ट की।
प्रभारी निरीक्षक अजय यादव ने बताया कि शनिवार को बम्हनपुर क्षेत्र के
गाँव नौगवाँ, मुर्गहा, सुरजीपुरवा, हुलासी पुरवा आदि गाँवों में अभियान चलाया गया।
गाँव नौगवाँ में कई ठिकानों पर पुलिस टीम ने छापेमारी की।
इस दौरान टीम ने करीब पन्दरह सौ किग्रा लहन व शराब बनाने के उपकरण व भट्ठी
आदि नष्ट की। गाँव हुलासी पुरवा में टीम द्वारा की छापेमारी में पचास लीटर शराब के
साथ करीब एक हजार किलोग्राम व मुर्गहा क्षेत्र में पाँच सौ किलोग्राम लहन नष्ट की
गयी।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
Post a Comment