नाराज किसानो ने लगाया जाम





मितौली-खीरी। अजवापुर शुगर मिल द्वारा संचालित बरुई बी गन्ना क्रय केंद्र पर सुबह से चार कुंतल प्रति ट्रॉली हो रही घटतौली को लेकर किसानो द्वारा कस्ता में नहर चैराहे पर जाम लगा दिया गया।

जाम की सूचना को लेकर थाना प्रभारी मितौली ओपी रजक व अजवापुर मिल के सीडी ओ शर्मा ने किसानों को समझ बुझा कर कांटा शीघ्र सही कराए जाने का आश्वसन दिया जिस पर जाम खुला। तब तक सुचना पाकर उपजिलाधिकारी रामप्रकाश ने गन्ना क्रय केंद्र बरुई बी पर जाकर किसानों से लिखित प्रार्थना पत्र लेकर कांटा बाबू के विरुद्ध कार्रवाही किये जाने का आश्वासन दिया।

उन्होने फिटर को बुलाकर कांटा सही कराकर किसानों के गन्ने की तौल कराए जाने के निर्देश जारी किए। एसडीएम ने स्पष्ट रूप से कहा यदि घटतौली पाई गई तो केन मैनेजर सीडीओ  अजावपुर तथा तौल लिपिक बरुई बी गन्ना क्रय के विरुद्ध कठोर कार्रवाही कराई जाएगी।

मितौली से राजन शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post