शिकायत के बाद प्रशासन ने की कार्यवाही





निघासन-खीरी। कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिनौरा के मजरा गड़रियन पुरवा में एक किसान के खेत पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा किये गए अवैध कब्जे को तहसील व पुलिस प्रशासन ने हटवा दिया। जबकि खेत में दबंगों द्वारा पक्का और कच्चा निर्माण कर लेने की वजह से जमीन से पूरा कब्जा नहीं हट पाया है। किसान द्वारा समाधान दिवस में शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्यवाही की है।

क्षेत्र के गांव गड़रियन पुरवा निवासी किसान रमाशंकर ने बताया कि उसके खेत मे गांव के ही गोपी, जगदंबा, बनवारी, गुल्लू, गोमती, सोबरन आदि ने लगभग तीन वर्ष पहले अवैध रूप से कब्जा करके घूरा आदि डालना शुरु कर दिया। उसके बाद धीरे.धीरे कच्चा और पक्का निर्माण भी कर लिया।

बीते समाधान दिवस में शिकायत के बाद बुधवार को कानूनगो सुशील कुमार और लेखपाल लक्ष्मण प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण के अलावा खाली पड़ी शेष जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया। इस दौरान कब्जा हटाने के लिए गए प्रशासनिक अमले से अवैध कब्जेदारों के घरों की महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटाने का विरोध करते हुए अभद्रता भी की।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post