ईसानगर-खीरी। ब्लॉक ईसानगर में भाजपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी द्वारा
गरीबों को कम्बल वितरित किये गए।
भीषण ठंडी को देखते हुए योगी सरकार द्वारा गरीबों को ठंडी से बचने के लिए
कंबल वितरित करने के आदेश को लेकर क्षेत्रीय विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने ब्लॉक
ईसानगर में गरीबो को लगभग एक हजार कम्बल
वितरित कर गरीबों का दिल जीत लिया।
विधायक द्वारा वितरित किये गए कंबल पाकर गरीबों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। कार्यक्रम को संबोधित करते
हुए विधायक ने गरीबों को हर यथा सम्भव मदद का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान
एसडीएम धौरहरा घनश्याम त्रिपाठी, तहसीलदार धौरहरा, वीडीओ ईसानगर, ईसानगर एसओ
प्रमोद मिश्रा, युवा भाजपा नेता विनीत अवस्थी, प्रधान श्रवण पाठक, प्रेम नारायण
झा, विनय मिश्रा, संतोष प्रधान, गुड्डू बाजपेई आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment