मोहम्मदी-खीरी। तहसील सभागार में अग्निशमन ट्रेनर द्वारा प्राकृतिक और
मानवीय भूल से लगने वाली आग के बारे में अग्निशमन के आए ट्रेनर सिया राम ने मौजूद
नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि अगर सिलेंडर में आग लग जाए तो उसे गिराए न बोरिया यां
किसी कपड़े को भिगोकर बुझाने का सही तरीका है बिजली की आग लग जाने से पहले मैन
सप्लाई को बंद करें उसके बाद आग को बुझाऐ तथा एक सिलेंडर में आग लगाकर बुझाने का
तरीका भी सिखाया।
इस अवसर पर तहसीलदार गजानन दुबे, न्यायिक तहसीलदार अनिल कुमार यादव, नायब
तहसीलदार घनश्याम भारती, ओपी मिश्रा व तहसील के अन्य कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या
में ग्रामीण व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment