मारपीट में घायल वृद्ध की मौत, महिला व उसका साथी नामजद


गोला गोकर्णनाथ-खीरी। कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति को एक महिला व उसके साथी ने जमकर मारा पीटा जिसमें वह गंभीर घायल हो गया तथा दूसरे दिन उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम के सोनारीपुर निवासी 65 वर्षीय मुखिया की पत्नी नन्हीं देवी ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके पति को गांव निवासी मीना देवी व रामकिशुन निवासी गदाईनाथ, गड़ियनपुरवा थाना भीरा ने बीती 17 दिसंबर की देर शाम मिलकर मारा पीटा जिससे वे गंभीर घायल हो गए।

इलाज कराने के लिए वह उसे मुस्तफाबाद अस्पताल ले गई जहां से घर आने के बाद मंगलवार को मुखिया की मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

गोला गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ल की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post