धूमधाम से मनाया प्रथम राष्ट्रपति का जन्मदिवस, सम्मानित हुए अधिवक्ता





मोहम्मदी-खीरी। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद का जन्म दिवस तहसील प्रांगण मे अधिवक्ता दिवस के रूप मे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डाॅ आशीष कुमार मैसी रहे जिन्हे अधिवक्ताओं ने शाल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, तथा हर वर्ष की भांति इस अवसर पर 11 अधिवक्ताओं का शाल ओढाकर सम्मान भी किया गया।

वहीं 3 सितम्बर 2011 को मोहम्मदी तहसील में लेखपालों की गोली से दो अधिवक्ताओं की मौत के बाद इसी घटना में सहयोग कर जेल जाने वाले लखीमपुर के अधिवक्ताओं व अन्य तहसीलों के अधिवक्ताओं व एसडीएम मोहम्मदी मायाशंकर यादव व चिकित्सकों, पेशे इमाम व व्यापार मण्डल अध्यक्ष को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार संघ मोहम्मदी के अध्यक्ष अवधेश चन्द्र त्रिवेदी ने की।

कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ आशीष कुमार मैसी द्वारा डा0 राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। अपने सम्बोधन मे उन्होने कहा कि हम सभी को प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद के बताये रास्ते पर चलकर गरीबो को न्याय दिलाने मे सहायता करना चाहिए। अधिवक्ता न्याय पालिका के अभिन्न अंग हैं। जब किसी पीडित, मजलूम के पास कोई चारा नही रहता है तब वह न्यायालय की शरण में आता है, तब अधिवक्ता ही उसकी मदद कर न्याय दिलाता है। काले कोट वालों को समाज में भ्रष्टाचार फैलाने वालों के विरूद्ध आवाज उठानी चाहिए। अधिवक्ताओ मे ही इतनी क्षमता है कि वह अपने पेशे के साथ साथ समाज की सेवा भी करता है व समाज को विकसित करने मे अपना योगदान देता है।

विशिष्ट अतिथि बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि न्याय पाने के लिए हर मजलूम पहले लोग अधिवक्ता के पास ही जाते हंै, सभी को इसी तरह अधिवक्ता दिवस मनाते रहना चाहिए। समारोह को सम्बोधित करते हुए बार संघ अध्यक्ष अवधेश चन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान मे अधिवक्ताओं की समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ गई है। अधिवक्ताओं को डा0 राजेन्द्र प्रसाद जी के आदर्शों पर चलकर समाज के विकास मे अपना योगदान देना चाहिए।

समारोह मे अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह चैहान, आलोक कुमार सिंह, दयाशरण पाठक, वेदप्रकाश शुक्ला, श्रीकान्त शुक्ला, ओमप्रकाश वर्मा, श्रीनाथ गुप्ता, रामनरायन मिश्रा, धर्मेन्द्र कुमार, धर्मप्रकाश सिंह मोहम्मदी का शाल ओढाकर सम्मान किया गया, वहीं डाॅ अवधेश गुप्ता, डाॅ आस्था खरे, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी, पेश इमाम असजद मियां का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त मोहम्मदी में लेखपालों की गोली से मारे गये दो वकीलों की घटना में सहयोग कर जेल जाने वाले लखीमपुर के अधिवक्ताओं व पुवायां, धैरहरा, शाहजहांपुर के अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

समारोह को महामंत्री राजीव बाजपेई, अवधेश चन्द्र दीक्षित, कैलाश त्रिवेदी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र गुप्ता, छोटे लाल शर्मा, मानस त्रिवेदी, हरविन्दर सिंह, हसन नकवी, रईस अहमद, जितेन्द्र कुमार, जियाउल हक, मो0 तौसीफ सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم