पुलिस ने चलाया कच्ची शराब कारोबारियो के खिलाफ अभियान





निघासन-खीरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान से बम्हनपुर क्षेत्र के इसके कारोबारियों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान पुलिस टीम ने 1200 किग्रा लहन नष्ट की।

बुधवार को बम्हनपुर क्षेत्र के गाँव सुरजीपुरवा, दौलतापुर, नौगवाँ, धन्नापुरवा सहित आधा दर्जन गाँवों में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध उपनिरीक्षक व्यास यादव, कांस्टेबल रवि पाठक, जयप्रकाश पटेल, राजेश यादव आदि ने अभियान चलाया। गाँव दौलतापुर के नजदीक कई ठिकानों पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने करीब बारह सौ किग्रा लहनए शराब बनाने के उपकरण व भट्ठी आदि नष्ट की।

पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान से पूरा दिन कारोबारियों में हड़कम्प मचा रहा। प्रभारी निरीक्षक अजय यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में कच्ची शराब निष्कर्षण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

लुधौरी के गाँव पुरैना में कांस्टेबल अंचित कुमार, वेदप्रकाश, मोहित कुमार, इन्द्रजीत व बम्हनपुर क्षेत्र में दरोगा व्यास यादव की अगुवाई में सिपाही जयप्रकाश पटेल, रवि पाठक, राजेश यादव ने अभियान चलाकर करीब पच्चीस सौ किग्रा लहन सहित शराब बनाने के उपकरण आदि नष्ट किया। इस बीच कारोबारी मौका पाकर फरार हो गए।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم