तेज रफ्तार टैक्टर ट्राली ने मां-बेटी को कुचला




मितौली-खीरी। खेत मे शौच के लिए जा रही माँ बेटी को तेज रफ्तार टैक्टर ट्राली ने कुचल दिया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे मे अनियंत्रित टैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गई तथा ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना क्षेत्र के गाँव रतहरी लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बताते है रतहरी गाँव के बाहर सड़क के समीप स्थित घर से शौच के लिए गुड्डी देवी 35 वर्ष पत्नी त्रिमोहन लाल निकली थी कि पीछे रोशनी 4 वर्ष भी उसके पीछे चल दी।

सड़क क्रॉस करते समय मितौली की तरफ से गन्ना सेन्टर पर गन्ना डालकर वापस तेज रफ्तार टैक्टर ट्राली आ रही थी जिसे देखकर गुड्डी अपनी बेटी को बचाने के लिए दौड़ी लेकिन टैक्टर की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से वह असमंजस में पड़ गई कि वह आगे जाए या फिर वापस हो लेकिन अचानक ब्रेक लगाने के चलते टैक्टर अनियंत्रित हो गया और माँ-बेटी को कुचलता हुआ खाई में जा गिरा। जिससे दोनों की मौत हो गई।

हादसे के बाद पास के घरों में बैठे लोग भाग खड़े हुए और हल्ला मचने लगा। ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को पीएम के जिला मुख्यालय भिजवा दिया।

माँ की ममता के कारण खुद भी गवा दी जान
सड़क हादसे में मौत की शिकार हुई गुड्डी नही जानती थी कि उसे अपनी बेटी की जान बचाने के लिए अपनी भी जान गवानी पड़ सकती है। टैक्टर आता देख पीछे से सड़क क्रॉस कर रही बेटी को बचाने के लिए दौड़ी लेकिन खुद भी मौत के काल मे समा गई।
         
गर्भवती थी गुड्डी
लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर रतहरी गाँव के पास हुए सड़क हादसे में मरी गुड्डी के पति त्रिमोहन ने बताया कि उसकी बीबी पेट से थी, 8 महीने हो चुके थे। जब उसके शव को उठाया गया तो पेट मे बच्चा बाहर आ चुका था।

मितौली से राजन शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post