बेलरायां-खीरी। दुधवा टाईगर रिजर्व की बेलरायां रेंज के भैरमपुर वन चैकी क्षेत्र
में मौरनिया वन बीट से चोरी से काटकर लायी गई सागौन की लकड़ी के साथ तीन लकड़कट्टो को
पार्क टीम ने पकड़कर 30 हजार रूपये जुर्माना वसूला।
दुधवा टाइगर रिजर्व बेलरायां के क्षेत्रीय वनाधिकारी अशोक कुमार कश्यप ने बताया
कि शनिवार की सुबह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उन्होने पार्क टीम में वन दरोगा
सुभाष एवन दरोगा महेन्द्रनाथ मिश्रा व वन्यजीव रक्षक अमित गंगवार एवं वनकर्मी विशाल
सक्सेना आदि के साथ थाना सिंगाही क्षेत्र के भैरमपुर गाँव में छापामार कार्यवाही की।
इस दौरान पार्क जंगल के मौरनिया वनबीट से चोरी से काटकर लाई गई दो बोटा सागौन
की लकड़ी व दो नग सागौन के चिरान के साथ संजय कुमार, राजेश व जगतपाल निवासी भैरमपुर
थाना सिंगाही को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियो से क्षेत्रीय वनाधिकारी ने तीस हजार का
जुर्माना वसूला है।
बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट
Post a Comment