शिक्षा प्रेरको ने कृषि मंत्री को सौपा मांगपत्र




लखीमपुर-खीरी। आज शहर में आये कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से शिक्षा प्रेरको ने मुलाकात कर आदर्श साक्षरता कर्मी  वेलफेयर  एसोसिएशन की तरफ से मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में लिखा कि हम प्रेरको का 22 माह से मानदेय नही दिया गया है जबकि हम लोगो से चुनाव ड्यूटी से लगाकर ओर भी हर तरह की सरकारी डयूटी कराई जाती है।

सरकार की तरफ से जिले में अक्टूबर में ही 4 माह का मानदेय देने का पत्र भेजा जा चुका है लेकिन उसके बाद भी हम लोगो को अभी तक मानदेय नही दिया गया है इसके साथ ही माँग पत्र में कहा कि हम लोगो को प्रशिक्षण  प्रमाण पत्र दिए जाएं। शिक्षा प्रेरकों ने कहा कि अगर हम लोगो को दिसम्बर में होने वाली साक्षरता परीक्षा से पहले मानदेय नही मिला तो हम लोग साक्षरता परीक्षा का विरोध करेंगे।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ व प्रेरक मोहम्मद अनीस, श्याम नारायण मिश्रा, महेश प्रसाद, जयपाल सिंह, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, रामनिवास, सुधीर कुमार वर्मा सहित अनेको प्रेरक मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم