लखीमपुर-खीरी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने जानकारी देते
हुये बताया कि जिला समाजवादी पार्टी कल दिनांक 07.12.2017 को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली दरो में की गई
बढोत्तरी के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी।
भाजपा की योगी सरकार की अनुमति से नगरीय निकाय चुनाव मतदान के अगले ही दिन
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत विभाग द्वारा बिजली दरों में बेहताशा वृद्धि की घोषणा
कर दी गई है। समाजवादी पार्टी इस बिजली बढोत्तरी के खिलाफ जिला मुख्यालय पर धरना
प्रदर्शन कर बढी हुयी बिजली दरों को वापस लेने की मांग करेगी।
इस धरना प्रदर्शन में राज्य सभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा, एम0एल0सी0 शशांक
यादव, जिला महामंत्री कय्यूम खां, पूर्व विधायक यशपाल चैधरी, पूर्व विधायक कृण्ण
गोपाल पटेल, पूर्व विधायक हाजी आर0 ए0 उस्मानी, पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा, पूर्व
विधायक विनय तिवारी, पूर्व विधायक सुनील लाला, पूर्व विधायक रामसरन, श्रीमती
तृप्ति अवस्थी, श्रीमती अनीता यादव, नियामत अली, जिला उपाध्यक्ष क्रान्ति कुमार
सिंह व रामपाल यादव, युथ जिलाध्यक्ष मुन्ना यादव, रियाजुल्ला खां, आकाश लाला, गौरव
पाठक समेत जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होगें।
Post a Comment