एचटी लाइन टूटी, एक एकड़ गन्ना जला





गोला गोकर्णनाथ-खीरी। बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर एक खेत में जा गिरा जिससे एक एकड़ गन्ना जल गया और ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जियनपुर निवासी राजेश वर्मा के गन्ने के खेत से हाईटेंशन लाइन निकली है जिसका तार अचानक टूट कर खेत में गिरा और आग लग गई।

यह देख ग्रामीण दौड़ पडे और आग बुझाने की कोशिशें कीं लेकिन तब तक लाखों रूपए का एक एकड़ गन्ना जल गया।

गोला गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ला की रिपोर्ट  

Post a Comment

Previous Post Next Post