भारत-नेपाल सीमा सील होने से बाजारों में पसरा सन्नाटा





बेलरायां-खीरी। नेपाल में संसदीय चुनाव के लिए 7 दिसम्बर को मतदान होना है नेपाली प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से भारत-नेपाल की सीमा को तीन दिनों के लिए शील कर दिया है जिस कारण भारत-नेपाल की सीमाई मण्डियों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

हांलाकि भारतीय सीमा की सुरक्षा में लगी एसएसबी सहित अन्य जांच एजेंसियों ने सीमा पर निगरानी को बढ़ा दिया है।

तृतीत वाहिनी एसएसबी डांगा के प्रभारी एल पिर्यो कुमार ने बताया कि नेपाल में मतदान के चलते सात दिसम्बर को मतदान के दिन सीमा को पूर्णरूप से बन्द कर दिया जायेगा। आपातकाल स्थिति में सघन जांच पड़ताल के बाद ही किसी को आने व जानें की छूट दी जाएगी।

बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم