ट्राले की चपेट मे आये पुत्र की मौत, पिता घायल





ईसानगर-खीरी। थाना क्षेत्र मे साप्ताहिक बाजार से वापस आ रहे पिता पुत्र गन्ना भरे ओवर लोड ट्राले की चपेट में आ गए जिससे पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।

क्षेत्र के रायपुर के मजरा लालजीपुरवा निवासी जाबिर (44) अपने बेटे सहबान (5) के साथ सायकिल से ईसानगर बाजार आया था। वापस घर जाते समय नरगड़ा गांव के पास गन्ने से भरे ट्राले को पास करते समय ट्राले की चपेट में आ गया जिससे वह साइकिल से छिटककर गन्ने के ट्राले के पहिए के नीचे आ गया जिसमे शहबान ट्राले के नीचे दब गया ओर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि जाबिर के हाथ और पांव में गंभीर चोट आई।

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जाबिर को तत्काल एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने लखीमपुर रेफर कर दिया। वहीं थाना पुलिस ने सहबान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ओवर लोड ट्राले को कब्जे में ले लिया।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم