डनलप से टकराई बाइक, पति की मौत, पत्नी घायल





निघासन-खीरी। थाना क्षेत्र मे जिला अस्पताल में भर्ती बीमार भांजी को देखकर वापस बाइक द्वारा वापस आ रहे दंपत्ति की बाइक सामने जा रहे डनलप से टकरा गई। मंगलवार को देर शाम हुए इस हादसे में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 से घायलो को सीएचसी निघासन लाया गया। जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

कोतवाली पलिया की पुलिस चैकी मझगईं क्षेत्र के चैखड़ा फार्म निवासी हरविंदर सिंह उर्फ राणा (45) अपनी पत्नी जसविंदर कौर के साथ मंगलवार को बाइक से अपनी बीमार भांजी को देखने के लिए जिला अस्पताल गए थे। देर शाम बाइक से वापस घर लौटते समय  क्षेत्र के गांव दुबहा क्रेशर के आगे स्थित हनुमानजी के मंदिर के पास हरविंदर सिंह की बाइक आगे जा रहे एक डनलप में पीछे से टकरा गई।

इस हादसे हरविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक पर पीछे बैठी उनकी पत्नी को भी चोटें आईं। मौके पर मौजूद राहगीरों द्वारा फोन कर एंबुलेंस 108 को सूचना देकर गंभीर रूप से घायल हरविंदर सिंह को सीएचसी निघासन ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم