क्षेत्र का हाल जानने पहुचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री


Add caption


लखीमपुर-खीरी। जिले की कस्ता विधानसभा क्षेत्र में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने दर्जनों कांग्रेस जनों के साथ डेढ़ दर्जन ग्रामों में शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए जगह जगह पर आमजन से मिलते हुए क्षेत्र का हाल जाना।

प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी प्रहलाद पटेल ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंच कर कार्यक्रमों में भाग लिया। सबसे पहले मंत्री ग्राम भीखमपुर पहुचे इसके बाद भावदा तंदक में पहुंचे। जहां पर किसानों व क्षेत्रीय जनता ने कठिना नदी का पुल का निर्माण स्वयं किया। उसे देखा और कहा आज प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार है फिर भी जनता को श्रमदान कर अपना रास्ता बनाना पड़ रहा है बड़े ही दुख की बात है।

उसके उपरांत कारीबडेरी, डहर, राम खेड़ा, गरगटिया, माझा कस्ता, मितौली रानी बेहड़ आदि ग्रामों में शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुखी परिवारजनों को दिलासा दिलाया और कहा हम क्षेत्र के लिए 24 घंटे तैयार हैं हर समस्या के लिए संघर्ष किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post