बेलरायां-खीरी। पर्यावरण संरक्षण हेतु समर्पित संस्था ग्रीन लीफ द्वारा
आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आज आयोजन नेहरू कन्या इंटर कॉलेज में सम्पन्न
हुआ इस मौके पर मुख्य अतिथि खीरी सांसद अजय मिश्र उर्फ टेनी मौजूद रहे।विजयी
प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद अजय मिश्र ने मां सरस्वती के
चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ववलित कर किया। इससे पहले मुख्य अतिथि श्री
मिश्र का स्वागत विद्यालय प्रबन्धक जगदीश प्रसाद तथा पूर्व प्रधान हरिशंकर वर्मा,
संस्था के महासचिव नवनीत वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज खान जिला पंचायत सदस्य
अशोक शर्मा ने माल्यापर्ण कर किया।
ततपश्चात कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री
मिश्र ने पर्यावरण संरक्षण के बारे जानकारी देते हुए कहा कि मानव जीवन मे पेड़
पौधों का बहुत ही महत्व है इनके बिना जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती। संस्था के
महासचिव नवनीत वर्मा ने सभी लोगों से एक.2 पेड़ लगाने की अपील की संस्था के प्रदेश
अध्यक्ष शहनवाज खान ने कहा कि पेड़ पौधे पशु पक्षी घर के सदस्यों की तरह हैं हम सभी
को चाहिए कि जिस तरह से हम अपने परिवार को संजोए रखते हैं उसी तरह से हम पेड़ पौधें
और पशु पक्षियों को भी परिवार समझे और उन्हें सरंक्षण दें।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नेहरू कन्या इंटर कालेज बेलरायां, राजा
प्रताप इंटर कालेज सिंगाही, सरस्वती विद्या मंदिर बेलापरसुआ, गांधी इंटर कालेज
बेलरायां, कृषक समाज रहमानिया बेलरायां के बच्चों ने भाग लिया जिसमें अर्चना
वर्मा, प्रिंसी वर्मा, रागिनी वर्मा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाकर पुरस्कृत
की गई।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव ज्ञान त्रिर्पाठी ने
किया। इस मौके पर विद्यालय प्रधाचार्या वंदना मिश्रा, गौरव वर्मा, रमाशंकर पांडे,
जसवंत वर्मा, राकेश वर्मा, नत्थू लाल वर्मा, सुुरेश कुमार, छोटे लाल, बिर्जेश
कुमार, लक्ष्मी वर्मा, शत्रोहन लाल, विनय जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट
Post a Comment