धूमधाम से मनाया गया किसान सम्मान दिवस




लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के जन्म दिन के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन कृषि भवन, छाउछ सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद लखीमपुर अजय मिश्र टेनी और विधायक सदर योगेश वर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, जिलाधिकारी एवं अन्य द्वारा किया गया।ं अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक उप कृषि निदेशक एल0बी0 यादव ने उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।

उन्हांेनें बताया कि आज हम उन्हे याद करते हुए कृषि विभाग के 08 कृषक, गन्ना विभाग के 08 कृषक, उद्यान विभाग के 08 कृषक एवं पशुपालन विभाग के 08 कृषक कुल 32 कृषकों को प्रथम पुरस्कार 7 हजार और द्वितीय पुरस्कार रू0 5 हजार प्रोत्साहन स्वरूप दिया जा रहा है। उद्देश्य स्पष्ट है कि अन्य किसान इससे प्रोत्साहित होकर अच्छी खेती करेंए जिससे आने वाले वर्षों में उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई, सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक सदर योगेश वर्मा और जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी 32 कृषकों को अंगवस्त्रम के रूप में शालए देय धनराशि एवं प्रशस्ति.पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई ने उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार किसानों की भलाई हेतु कार्य कर रही है। किसी भी दशा में किसानों को उपेक्षित नहीं होने दिया जायेगा।

इस मौके पर उन्होने सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई और पुरस्कार प्राप्त कर रहे किसानों को बधाई देते हुए बताया कि ये किसान जिले कि अन्य किसानों के लिये प्रेरणा श्रोत हैं। सभी किसानों को इनसे सीख लेते हुए अच्छी खेती करने हेतु आहवान किया गया जिससे लखीमपुर का नाम प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में हो सके। इस जनपद के किसान गन्ना एवं गेहूँ के उत्पादन एवं उत्पादकता में पूरे देश में अग्रणी है।

सांसद अजय मिश्र ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार उनके द्वारा किसानों के हो रहे शोषण को रोकने के लिये पटवारी पद को समाप्त कर लेखपाल पद पर भर्ती कराकर किसानों पर हो रहे अत्याचार को रोकने हेतु कठोर निर्णय लिया। उनके द्वारा बताया गया कि देश के प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुना करने के लिये कौन-कौन की योजनायें और कार्यक्रम लागू किये है।

उनके द्वारा किसानों से मृदा परीक्षण कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत अपनी फसलों की बीमा कराने हेतु कहा गया जिससे किसी भी अपरिहार्य परिस्थिति में फसलों के नुकसान होने पर उसकी भरपायी बीमा कम्पनी द्वारा हो सके। इस मौके पर उन्होंने पुरस्कार प्राप्त कर रहे किसानों को बधाई दी। इस अवसर पर विधायक सदर योगेश वर्मा ने सम्मान प्राप्त कर रहे किसान भाईयों को बधाई देते हुए अन्य किसानो को भी उनसे सीख लेकर अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने चैधरी साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि चैधरी साहब ने नहरों की पटरी पर सामान्य लोगों को चलने का अधिकार दिलाया, चकवन्दी अधिनियम पेश किया गया तथा किसानों के उत्पादन के मूल्यांकन हेतु कृषि मंण्डी की शुरूआत की गयी ये महान हस्ती थे जिन्हें हम किसान सम्मान दिवस के रूप में उनके जन्म दिन कोे मना रहे है। इस मौके पर उन्हे सम्मान प्राप्त करने वाले जनपद के सभी किसानों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु बधाई देते हुए उपस्थित अन्य कृषकों से अत्यधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु आहवान किया।

अन्त में उप कृषि निदेशक एल0बी0 यादव ने सभी सम्मानित अतिथियों, जिलाधिकारी व उपस्थित सभी कृषक भाईयों एवं बहनों, धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन, भूमि संरक्षण अधिकारी एस0के0 पाण्डेय, प्रमोद कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, सहायक निदेशक रेशम सहित सैकड़ों की संख्या में कृषक मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم