नारी सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर दी सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी




मितौली-खीरी। नारी सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी मितौली ने छात्राओं की चैपाल लगाकर उन्हें सुरक्षा से सम्बंधित आवश्यक जानकारी दी।

गौरतलब हो कि 4 दिसम्बर से दस दिसम्बर तक प्रदेश में नारी सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार सिंह व थानाध्यक्ष मितौली ओपी रजक ने कस्बे के राजा लोने सिंह इंटर कालेज में पढ रही छात्राओं को एकत्रित कर उन्हें महिलाओं के सुरक्षार्थ महत्वर्पूण टिप्स जिसमें बताया गया कि अगर कोई उनपर अचानक हमला कर रहा है। तो सर्व प्रथम शोर मचाते हुए चिल्लाना चहिए क्योकि लडकियों सिक्सथ सेंस होता है।

अतः किसी भी गड़बड़ी की आशंका में 1090 पर काल कर सूचना दें। सेल्फ डिफेंस के लिए जो चीज हाथ में हो उससे हमला कर दें। हो सके तो हमेशा अपने पास मिर्च पाउडर साथ रखें। हेयर पिन, कंघी, चश्तें का फे्रम, पेन, पेंसिल आदि को हथियार की तरह प्रयोग कर सकती है। आटो या बस में बैठते समय ड्राइवर सहित बस का नम्बर सुरक्षित कर लें। किसी भी व्यक्ति पर अंधा विश्वास न करें तथा सोशल मीडिया का संभल कर इस्तेमाल करें। 

किसी भी व्यक्ति से मित्रता या जुडने से पहले जांच पड़ताल जरूरी है। उपरोक्त जानकारी को अमल में लाकर वह अपने आप को सुरक्षित कर सकती है। छात्राओं को सुरक्षा सम्बंधी जानकारी की परख के लिए उन्हें फीड बैक फार्म वितरित किए गए और उन्हें भर कर जमा करने को कहा गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ओपी रजक ने उपस्थित छात्राओं को फिजिकल बचाव को स्वयं करके दिखाया गया।

मितौली से राजन शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم