जूनियर बालक हाॅकी प्रतियोगिता आयोजित, विजयी पुरस्कृत





लखीमपुर-खीरी। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ और जिला खेल कार्यालय लखीमपुर के तत्वाधान में जिला स्तरीय जूनियर बालक हाकी प्रतियोगिता स्पोट्र्स स्टेडियम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डा0 भीमराव अम्बेडकर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य पकरमा प्रसाद ने किया। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया और प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीएमओ डा0बीबीराम रहे।

पहला मैच सेठ हरिकरन लाल विद्यालय और जयप्रकाश नारायन सर्वोदय विद्यालय के मध्य खेला गया। जिसमें सेठ हरिकरन लाल विद्यालय की टीम 1.0 से विजयी रही। दूसरा मैच पं0 दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर यूपी बोर्ड और डा0 बीआर अम्बेडकर इण्टर कालेज के मध्य खेला गया। जिसमें डा0बीआर अम्बेडकर की टीम का वाकओवर दिया गया।

तीसरा मैच उच्च प्राथमिक विद्यालय मौजामा और स्पोट्र्स स्टेडियम बी के मध्य खेला गया जिसमें स्पोट्र्स स्टेडियम बी 2.0 से विजयी रही। चैथा मैच गांधी विद्यालय इण्टर कालेज और स्पोट्र्स स्टेडियम ए के मध्य खेला गया। जिसमें स्पोट्र्स स्टेडियम ए 3.0 से विजयी रहा। पाचंवा व प्रथम सेमी फाइनल मैच सेठ हरिकरन लाल विद्यालय और स्पोट्र्स स्टेडियम बी के मध्य खेला गया।

जिसमें स्पोर्टस स्टेडियम बी 3.0 से विजयी रही। छठा व द्वितीय सेमी फाइनल मैच डा0बीआर अम्बेडकर और स्पोट्र्स स्टेडियम ए के मध्य खेला गया। जिसमें स्पोट्र्स स्टेडियम 5.1 से विजयी रही। सातवा व फाइनल मैच स्पोट्र्स स्टेडियम ए और स्टेडियम बी के मध्य खेला गया। जिसमें स्पोट्र्स स्टेडियम ए 05.03 से विजयी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post