ईसानगर-खीरी। जिला मुख्यालय पर आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा खेल
प्रतियोगिता में आज ब्लॉक ईसानगर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए
समूहगान में जिले में पहला स्थान हासिल कर ब्लॉक का नाम रोशन कर दिया। जिसके चलते
खंड शिक्षा अधिकारी समेत ब्लॉक के संभ्रांत शिक्षकों ने बच्चों के साथ साथ
अध्यापकों को दी बधाई।
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में
ईसानगर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक स्कूल महरिया के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम
में हुए समूहगान के चलते जिले में पहला स्थान हासिल कर ब्लॉक का नाम रोशन कर दिया।
जिसके चलते खंड शिक्षा अधिकारी शिवमंगल वर्मा सहित ब्लॉक के शिक्षक लालता
प्रसाद बाजपेई, राजेश यादव, प्रदीप वर्मा, रमेश नागर, सुधीर मिश्रा, आशीष मिश्रा,
तीर्थमणि त्रिपाठी सहित सैकड़ों शिक्षकों ने बच्चों के साथ साथ महरिया स्कूल के
अध्यापकों को बधाई देते हुए धन्यवाद किया।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
إرسال تعليق