सैकड़ो लोगो ने तहसील प्रशासन पर बोला हमला


धौरहरा-खीरी। कस्बे मे स्थित राम वाटिका धाम को लेकर तहसील दिवस में सैकड़ों लोगों के साथ आनंद मोहन त्रिवेदी ने तहसील प्रशासन पर हमला बोला। उन्होंने ज्ञापन देकर कहा कि करारा स्थित राम वाटिका मंदिर जिसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है। वर्ष 2005 में न्यायालय उप जिलाधिकारी द्वारा राम वाटिका धाम की भूमि पर लगे पेड़ों की सुरक्षा हेतु तहसीलदार धौरहरा को रिसीवर नियुक्त किया गया था।

तहसीलदार द्वारा अभिरक्षा में उक्त भूमि होने के बावजूद उस पर अतिक्रमण किया जा रहा है तथा अवैध रूप से पेड़ काटे जा रहे हैं जिससे धौरहरा क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने तुरंत भूमि के सीमांकन करवाकर अवैध अतिक्रमण हटवाने मांग की।

इस पर एसडीएम घनश्याम त्रिपाठी ने तहसीलदार को आदेश दिया कि वह मौके पर जाकर के अतिक्रमण हटवाए तथा पेड़ काटने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करें। ज्ञापन देने वालो मे राजेश शुक्ला, कैलाश रामनरायन दीक्षित, पप्पू तिवारी, विशंभर शुक्ला, सहित पचासो वकील व आम जनता मौजूद रही।

धौरहरा से राधा रमण मिश्रा की रिपोर्ट


Post a Comment

Previous Post Next Post