लखीमपुर-खीरी। भारत सरकार खान मंत्रालय नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य
सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद खीरी के खनिज अनुभाग द्वारा 16
दिसम्बर से सम्पन्न किये जा रहे स्वच्छता पखवारा के अन्र्तगत विभिन्न कार्यक्रमोें
का आयोजन कराया गया।
आयोजित कार्यक्रमों में पर्यावरण स्वच्छता पोस्टर, स्लोगन, बैनर, संदेश के
विजेता प्रतिभागियों सहित उक्त कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान देने वाले समाज
सेवियों, खनन अनुज्ञाधारकों और ईट निर्माता समिति खीरी को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी
शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार प्रदान
कर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालो में मुख्यतः सुखेन्द्र सिंह, डा0 डी0एन0 मालपानी, डा0
आकाश वाष्णेय, डा0 डीके सिंह, डा0 ज्योति पंत, डा0 सुभाष चन्द्रा, मणीन्द्र भूषण
मिश्र, विनीत वर्मा, अरूण कुमार शुक्ला, प्रेम वर्मा, राकेश कुमार मिश्र, रविच
खत्री, अर्पित मिश्र, चेतराम वर्मा, संजीव प्रताप सिंह, अनिल गिरि, लोकेश गुप्ता,
नसीम खां, मनोज त्रिपाठी, ग्राम प्रधान जितेन्द्र सिंह शामिल रहे।
इस मौके पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने स्वच्छता के प्रति जागरूक
करते हुए उनके सतत योगदान को जारी रखने का संकल्प कराया। इस दौरान विजेता
प्रतिभागियों के अभिभावक, शिक्षक व कलेक्ट्रेट कर्मी मौजूद रहे।
إرسال تعليق