डीएम ने की नगर निकायो के अध्यक्षों व ईओ के साथ बैठक




लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जनपद के सभी नगर निकायों के नव निर्वाचित अध्यक्षों और अधिशाषी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जनपद को स्वच्छ और सुन्दर बनाना है जिसमें आपकी अहम भूमिका है।

उन्होनें बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अन्र्तगत बनने वालों शौचलयों की प्रगति, नगर निकायों में जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली, डम्पर की उपलब्धता और आवश्यकता, डोर टू डोर कूडा कलेक्शन, सेनेट्री लैण्ड साइट, सफाई उपकरणों की उपलब्धता और आवश्यकता, कूडा कलेक्शन में बैट्री रिक्शों का इस्तेमाल, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और नगर निकायों में एलईडी लाइटों के लगवाये जाने के बारे में विस्तार से चर्चा की और उनके सुझाव मांगे।

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने नगर निकाय अध्यक्ष से बेहतर तालमेल स्थापित करते हुए पूरे मनोयोग के साथ कार्य करे और अपने नगर निकाय को स्वच्छ और सुन्दर बनाये। बैठक में मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी उमेश नारायण पाण्डेय मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post