वाहन चेकिंग अभियान से राहगीरों में मचा हड़कम




बेलरायां-खीरी। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बेलरायां चैकी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें चार पहिया व दो पहिया वाहनों में मोटरसाइकिल पर बैठी तीन सवारियों व बगैर ड्रायविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना हेलमेट, कागज, बीमा न होने के साथ ही सीट बेल्ट न लगाने वाले चालकों की सघन जांच पड़ताल की गई।

इस अभियान मे बेलरायां चैकी प्रभारी उप नि0 हरीश कुमार गंगवार थाना कोतवाली तिकोनिया ने सघन चेकिंग अभियान में 32 वाहनों के हेलमेट, तीन सवारी, इत्यादि अनिमितताओं पर मोटर व्हीकल एक्ट में चालान किये तथा 500 रुपये शमन शुल्क भी जमा किया। वाहन चेकिंग अभियान होने से राहगीरों में हड़कम मचा रहा।

बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post