लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ लखीमपुर के तत्वाधान
मे शिक्षको की वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से सम्बन्धित समस्याओ के सम्बन्ध मे कार्यालय
प्रांगण मे धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
जनपद मे कार्यरज समस्त शिक्षको के वेतन एरियर, बोनस अग्रिम टैक्स का फार्म
26 एएस पर अपडेट न होना, फार्म 16 पर त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियां, डीए अंतर अवशेष का
भुगतान न होना, सेवा पंजिका अपूर्ण होना, सीसीएल व चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत होने पर
भी वेतन घटा देना तथा जीपीएफ पासबुको का अपूर्ण होना आदि समस्याओ को जिला महामंत्री
संतोष भार्गव ने समस्त शिक्षको के समक्ष रखा।
धरने के समर्थन मे अनुदेशक संघ, पूर्व माध्यमिक अनुचर संघ व कई ब्लाको के प्राथमिक
शिक्षक संघ के पदाधिकारी व समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष विनोद मिश्र ने चेतावनी
देते हुए मार्च से पूर्व ही समस्त अवशेष व उक्त सभी समस्याओ के निराकरण की मांग की
है।
धरना प्रदर्शन को बिजुआ प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रभाकर शर्मा, बीएसए
कार्यालय से संतोष वर्मा, फूलबेहड़ अध्यक्ष प्रभुनाथ प्रजापति, सौरभ मिश्रा, विश्वनाथ
मौर्य, रजनीश वर्मा, सुयश कनौजिया, उमाशंकर, लालता बाजपेई व रमेश चन्द्र मिश्रा आदि
लोगो ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष आदित्य कुमार अग्निहोत्री, मण्डल उपाध्यक्ष विनोद
कुमार शुक्ल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री प्रभुनाथ प्रजापति, मान सिंह वर्मा, अबरार अहमद,
हरिओम गुप्ता, मनीष मिश्रा, एकता मिश्रा, निशि वर्मा, श्याम मोहन, आदित्य, शशांक, बृजमोहन
सहित सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे। धरना स्थल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
एवं वित्त व लेखाधिकारी ने समस्त समस्याओ के शीघ्र निराकरण किये जाने की घोषणा की।
إرسال تعليق