ईसानगर-खीरी। ईसानगर क्षेत्र के खमरिया में स्थित गोबिन्द शुगर मिल ऐरा
में खलासी का काम कर रहे युवक पर अचानक खाली बोरों से भरा बंडल गिरने से वह गंभीर
रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुँचे मिल प्रशासन ने आनन फानन में
युवक को निजी एम्बुलेंस से जिला मुख्यालय पर भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।
गोबिन्द शुगर मिल ऐरा में बीती रात अल्लीपुर निवासी दामोदर पुत्र रामकेवल
40 उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया जब वह चीनी गोदाम में खाली बोरों को उठा रहा
था। बोरे उठाते समय अचानक एक बंडल उसके ऊपर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो
गया।
घटना की सूचना पाकर मिल प्रशासन ने अपनी निजी एम्बुलेंस से ले जाकर जिला
मुख्यालय पर भर्ती कराकर उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर अस्पताल पहुँचे
परिजनों ने बताया कि दामोदर की हालत खतरे से बाहर है उसका इलाज जारी है।
إرسال تعليق