निघासन-खीरी। कोतवाली क्षेत्र में बम्हनपुर के संतगढ़ गुरुद्वारे में
मंगलवार की रात को अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया। चोरों
ने गुरुद्वारे के अंदर पहुंचने के लिए पिछली दीवार में नकब लगा दी।
गुरुद्वारे में मौजूद सेवादार को चोरी की जानकारी बुधवार की सुबह हुई।
गुरुद्वारे में चोरी की सूचना पर क्षेत्र में ग्रामीणों को होने पर वहां काफी लोग
एकत्र हो गए और चोरी गए दानपात्र को आस पास के खेतों में खोजने लगे जोकि थोड़ी दूरी
पर एक खेत में पड़ा मिला। गुरुद्वारा के प्रधान बाबा हरपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर
देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के पतिया-सलीमाबाद रोड पर स्थित पतिया फार्म के संतगढ़
साहब गुरुद्वारे में मंगलवार की रात को अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर अंदर घुस गए।
चोरों ने गुरुद्वारे के पिछली दीवार में लगी खिड़की के नीचे दीवार में नकब लगाई थी
और वहां रखा दानपात्र उठा ले गए। चोरों ने दानपात्र से रकम निकालकर दानपेटी को
थोड़ी दूर पर घाघी नाले के पास एक खेत में डाल दी।
सुबह चार बजे गुरुद्वारे के सेवादार बाबा बूटासिंह के जागने पर गुरुद्वारे
से दानपात्र गायब होने का पता चला। गुरुद्वारे में चोरी की सूचना होने की मिलते ही
वहां क्षेत्र के काफी लोग पहुंच गए। गुरुद्वारे में चोरी की सूचना पाकर पहुंची
पुलिस ने मौका मुआयना किया। गुरुद्वारे के सेवादार बाबा बूटासिंह ने बताया कि
दानपेटी में लगभग तीस-पैंतीस हजार रुपए थे।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
Post a Comment