मोहम्मदी-खीरी। कोतवाली क्षेत्र मे चोरी की घटनाये दिन ब दिन बढ़ती ही जा
रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुयी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रभारी कस्बा इंचार्ज से मीडिया द्वारा कई बार
अवगत भी कराया गया कि नगर में जुआरी, बकरी व साइकिल सहित घरों में छोटी मोटी
चोरियों को अंजाम देने वाले चोर सक्रिय है जो निरन्तर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे
हैं लेकिन पुलिस इस ओर से अंजान बनी हुयी है।
ताजा मामला मोहल्ला सरैया वार्ड नंबर 21 का है जहां बकरी चोरी तो कहीं
साइकिल चोरी की सूचनाएं मिली हैं। अगर पुलिस प्रशासन द्वारा इन चोरो के खिलाफ सख्त
कदम नहीं उठाया गया तो किसी बड़ी घटना से भी इंकार नही किया जा सकता है।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment