मितौली-खीरी। इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश यानी
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर तिरंगा झण्डे के साथ पूरी अकीदत और एहतराम से जुलूस-ए-मोहम्मदी
निकाला गया। इस अवसर पर पूर्व कस्ता विधायक सुनील कुमार लाला मौजूद रहे।
ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में स्थानीय मदरसों के बच्चों व इस्लाम धर्म के मानने
वालों ने फिजा में सरकार की आमद मरहबा, जश्ने ईद मिलादुन्नबी जिंदाबाद, रसूल की आमद
मरहबा, दाता की आमद मरहबा के नारे बुलंद करते हुए दिखाई पडे। वहीं जुलूस में शामिल
विभिन्न अंजुमनों के अकीदतमंद नात-ए-रसूल पढ़ते चल रहे थे।
जुलूस में इस्लामिक झण्डे के साथ तिरंगा झण्डा भी लहरता हुआ दिखाई पड़ा। जुलूस
में शामिल कुछ उलेमाओं ने बताया कि मजहब के साथ देश को नही भुलना चाहिए हम हिन्दुस्तानी
है इसी लिए देश का तिरंगा आगे है जो हमारी शान है। कुरआन में कहा गया कि वतन परस्ती
हमारा आधा ईमान है।
जुलूस नूरी जामा मस्जिद से निकलकर कादरी जामा मस्जिद होते हुए कस्बे की विभिन्न
गलियों से गुजरकर वापस नूरी जामा मस्जिद के पास समाप्त किया गया। सुरक्षा व्यवस्थाओं
को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।
मितौली से राजन शुक्ला की रिपोर्ट
Post a Comment