निघासन-खीरी। खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी को रेलवे हिन्दी सलाहकार समिति का
भी सदस्य नामित किया गया है। केंद्र सरकार की इस आठवीं समिति का उनको सदस्य बनाया
गया है। वे पहले से ही सात समितियों के सदस्य हैं।
संसदीय राजभाषा समिति की रेलवे हिन्दी सलाहकार समिति के पुनर्गठन में अपने
दो सदस्यों को नामित किया गया है।
इस बाबत संसदीय राजभाषा समिति के सचिव एस एस राणा की ओर से भेजे गए पत्र
में नामित सदस्यों में राजभाषा के उपाध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यसभा
सांसद डा0 सत्यनारायण जाटिया और खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी को रखा गया है। यह
जानकारी निघासन भाजपा मीडिया प्रभारी रतीराम लोधी ने दी है।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
Post a Comment