निघासन-खीरी। क्षेत्र के एक गांव में बीते बृहस्पतिवार की रात को अज्ञात
कारणों से लगी आग से तीन घर जल गए जिसमे दो हजार रुपयों की नगदी समेत लगभग साठ
हजार का रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया
और फायर सर्विस को फोन लगाते रहे लेकिन किसी कारणवश फोन नही लग पाया जिससे दमकल
विभाग की टीम मौके पर नही पहुंच पाई।
कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुधौरी के मजरा रानीगंज निवासी चंचल सिंह
व करनैल सिंह व जोगेंद्रकौर के तीनों घर आग से जल गये। पीड़ित चंचल सिंह ने बताया
कि मै अपने परिवार के साथ अपने घर मे सो रहा था, किसी ने रंजिशन मेरे घर के दक्षिण
लगी फूस की टटिया मे जलता हुआ उपला लगा दिया।
उपला धीरे-धीरे जलने लगा जिससे अचानक उनके घर में धुंआ उठता हुआ देखकर
पड़ोसियों ने मचाया और आग से जल रहे घर की ओर दौड़े और आग बुझाने का प्रयास करने लगे
लेकिन ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक जोगेंद्रकौर व करनैल सिंह का घर जलकर
स्वाहा हो चुका था।
किसी ग्रामीण के द्वारा सूचना फायर सर्विस को देने का प्रयास किया गया
लेकिन किसी कारणवश फायर सर्विस की टीम से बात नही हो पायी इस लिए फायर सर्विस की
गाड़ी नही पहुच पायी लेकिन तब तक ग्रामीणो ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया।
आग लगने से करीब दो हजार नगदी सहित गेंहू, धान व घरेलू सामान सहित लगभग
साठ हजार रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। समाचार लिखे जाने तक कोई भी
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा था।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
إرسال تعليق