लखीमपुर-खीरी। उप्र कौशल विकास मिशन की स्थापना के चार वर्ष पूर्ण होने के
अवसर पर कौशल विकास जागरूकता सप्ताह 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर का उद्घाटन अपर
जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में कौशल विकास जागरूकता रैली को हरी
झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद के विभिन्न मार्गो यथा नौरंगाबाद,
शाहपुरा कोठी, मेमोरियल हाल, जेल रोड, गुरूगोविंद सिंह चैक होते हुए विकास भवन में
विसर्जित हुयी। रैली में आईटीआई और कौशल विकास के लगभग 600 प्रशिक्षार्थियों
द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रैली में डिप्टी कलेक्ट्रर स्वाति शुक्ला, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या
निगम, जिला समन्वयक कौशल विकास अनूप सिंह, एमआईएस मैनेजर अभयराज तिवारी, मनीष मणि
त्रिपाठी, फोरमैन विश्वनाथ, अवधेश कुमार, संजीव सक्सेना सहित आईटीआई के समस्त
अनुदेशकों ने भाग दिया।
إرسال تعليق