डीएम को अपने बीच पाकर खिल उठे प्रशिक्षुओं के चेहरे




लखीमपुर-खीरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राजापुर में बी0टी0सी0 2014 बैच के प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलन और मां सरस्वती के चित्र का माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपने बचपन को याद किया और बी0टी0सी0 प्रशिक्षुओं को प्रेरणा दी कि कभी भी नकारात्मक सोच को जगह न दीजिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ बड़ी सफलता मिलती है। उन्होनें संदेश दिया दुनिया की आधी आबादी यमहिलाद्ध को अपनी जगह बनाना चाहिए, वह केवल रसोई घर तक सीमित न रहें। उन्होनें समय का सदुप्रयोग करने की भी सलाह दी।

इस मौके पर प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्राचार्य डायट डाॅ0 ओम प्रकाश गुप्ता ने जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञाापित किया और अनुरोध किया कि भविष्य में प्रशिक्षुओं पर अपना आशीर्वाद बनाये रखें। कार्यक्रम का संचालन क्षमा टण्डन और अनिल बाजपेयी व उनकी टीम द्वारा व्यवस्थित किया गया।

बी0टी0सी0.2014 के विदाई समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी रत्नेश त्रिपाठी और संस्थान के स्टाफ द्वारा उक्त कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता रही। संस्थान के डाॅ0 विग्गन राम, शशीबाला, वी0के शर्मा, रधुनन्दन प्रसाद, नीरज कुमार, संजय कुमार, जयपाल, शर्मिला वर्मा, जाकिर हुसैन, हरिशरण त्रिवेदी, विनोद अवस्थी, सुदामा मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم