विश्व एड्स दिवस पर सीएमएस मे क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न




Add caption
लखीमपुर-खीरी। शहर के प्रतिष्ठित सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज में विश्व एड्स दिवस पर विद्यार्थियों के मध्य टीम बनाकर क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के शिक्षक बलराम अवस्थी, अश्वनी शुक्ला, नितीश खन्ना, विनीत वर्मा और विद्यार्थियों में अस्मित श्रीवास्तव, सूर्यांशु वर्मा आदि द्वारा बनाया गया 15 फिट चैड़ा और 30 फिट लम्बा एड्स दिवस का प्रतीक रहा।

कार्यक्रम में जहाँ विद्यालय के जीव विज्ञान के शिक्षकों मनीष सक्सेना व प्रभजोत कौर द्वारा संचालित प्रश्नोत्तरी में अंग्रेजी माध्यम की टीम डी की अंकिता सिंह कक्षा 10ए श्वेता तिवारी, कक्षा 11ए निदा खान को प्रथम स्थान मिला। वहीं दूसरी ओर हिन्दी माध्यम की टीम ए से फरहान अख्तर, सत्येन्द्र कुमार, आकाश गुप्ता कक्षा 12 को द्वितीय स्थान मिला। हिन्दी माध्यम की टीम बी के हिमांशु वर्मा, विशाल वर्मा, वैभव कश्यप और अंग्रेजी माध्यम की टीम.सी की आंशी जायसवाल, साक्षी दीक्षित व समृद्धि तिवारी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की निदेशिका लेखनी सेठ ने बताया एड्स एक लाइलाज बीमारी है और जानकारी तथा उसका पालन ही असली बचाव है। विद्यालय की प्रधानाचार्या मोहिनी रस्तोगी ने कहा कि संक्रमित सुई या रक्त इस बीमारी को फैलाने का सबसे बड़ा कारण है और इनसे बचना चाहिए।

विद्यालय के निदेशक विशाल सेठ ने कहा कि अनुशासित जीवनशैली इस बीमारी के बचाव में सबसे सहायक सिद्ध होती है। इस अवसर पर शिक्षक मणीन्द्र भूषण मिश्रा, रवीन्द्र दीक्षित, हर्षित राठौर विद्याधर मिश्र, उपदेश तिवारी, अमित तिवारी, आतिफ खान, शिक्षिका नीलम तलवार, जेबा यासमीन व अनेक विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم