हाथी को पछाड़कर कमल निकला आगे, निरुपमा बनी अध्यक्ष



लखीमपुर-खीरी। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के अंतिम चरण मे बीती 29 नवम्बर को हुए चुनाव की मतगणना का काम शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरु हुआ। मतगणना के कुल पांच राउण्ड के बाद नगर पालिका लखीमपुर के अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी निरुपमा बाजपेई ने अपनी जीत दर्ज करायी।

निरुपमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी बसपा प्रत्याशी रमा मोहन बाजपेई को 2677 वोटो से पराजित किया तथा तीसरे नम्बर पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी उमा कटियार रहीं। इसके साथ ही नगर पंचायत खीरी मे अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी सुधा निषाद ने अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

बताते चले नगर पंचायत खीरी अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र मे भाजपा ने पहली बार जीत हासिल करके एक नया इतिहास कायम किया है। इसी क्रम मे गोला नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी मीनाक्षी अग्रवाल, मोहम्मदी नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी सन्दीप मेहरोत्रा, पलियाकलां नगर पालिका से सपा प्रत्याशी महमूद हुसैन, धौरहरा नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी सना खान, ओयल नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप गुप्ता, मैलानी नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी सत्यवती, सिंगाही नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी अतुल मिश्रा व बरबर नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी नसरीन बानो ने अपनी जीत दर्ज करायी है।

जिले की कुल नगर पालिका व नगर पंचायतो मे भाजपा को तीन, सपा को एक व कांग्रेस को एक सीट मिली, वहीं इस चुनाव मे बसपा अपना खाता भी नही खोल पायी। मतगणना के दौरान प्रशासन की चाक चैबंद व्यवस्था देखने को मिली। हांलाकि मतगणना के दौरान प्रत्याशी समर्थको के बीच हुयी छुटपुट घटनाओ को छोड़कर मतणना शांतिपूर्वक सम्पन्न हुयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post