तिकुनियां-खीरी। तृतीय वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सामाजिक चेतना अभियान की
शुरुआत 24 दिसम्बर से होगी तथा समापन 28 दिसम्बर को होगा।
सीमा पर रह रहे लोगो का सामाजिक उत्थान व सरकार की योजनाओं की जानकारी
देना ही इस अभियान का उद्देश्य हैं। 24 दिसम्बर को बेलरायां के गांधी इण्टर कालेज
से इसकी शुरुआत होगी।
इस दिन मुफ्त चिकित्सा शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम
भी होंगे। 28 दिसम्बर को चंदनचैकी में समापन होगा। इस अभियान के तहत 25 को बरसोला
कलाँ, 26 को रघुनगर, 27 को बेलापरसुआ में भी कार्यक्रम होगें।
तिकुनियां से संतोष मिश्रा की रिपोर्ट
إرسال تعليق