बेलरायां-खीरी। थाना तिकोनिया के अंतर्गत बेलरायां पुलिस ने 20 लीटर कच्ची
शराब के साथ एक युवक को पकड़ लिया।
कोतवाली तिकोनिया की पुलिस चैकी बेलरायां के प्रभारी उप निरीक्षक हरीश
कुमार गंगवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर का० मोहित कुमार व कुलदीप सिंह के
साथ मंडी सीमित के पास कच्ची शराब लिए जा रहे युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम मुकेश निवासी बेलरायां कोतवाली तिकोनिया बताया
जिसके पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।
إرسال تعليق